Dec 2, 2015

Bisleri sells on MRP but farmer's produce on MSP!

Seventh Pay Commission has addressed grievience of 6 cr Govt servant but unfortunately 60 crs farmers of the country are suffering endlessly. their plights are going unanswered. All signals in economy are showing dwindling agricultural produce but rather then supporting own farmers, govt is boasting of efficiency in importing food grain and pulses. Dhirendra Singh addressed a farmer gathering at Falaida village in GB nagar bordering Haryana. This panchayat is a part of regular farmer movement going on in areas of western UP. Tempers across areas are on rise as the problems are not coming to end for the farming community and they are feeling cheated, as inspite of being the largest, most vulnerable, most affected community, their demands are going unanswered, Said Dhirendra Singh.



’’पानी की बोतल पर अधिकतम खुदरा मूल्य और किसान की कडी मशक्कत से पैदा की गयी फसल को मिलता है, न्यूनतम समर्थन मूल्य’’ उपरोक्त शब्द हरियाणा सीमा पर स्थित जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव फलैदा में हुई किसानों की एक पंचायत में वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस के प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह ने कहे। वरिष्ठ किसान नेता धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ’’देश के 06 करोड सरकारी कर्मचारियों को 07वें वेतन आयोग की संस्तुति से 24 फीसदी वेतन बढाकर देने की घोषणा सरकार कर ही चुकी है, लेकिन उन कर्मचारियों के कार्य दिवस बढाने तथा उनकी क्षमता का देश हित में उपयोग किये जाने की व्यवस्था की चर्चा किसी ने नही की, वहीं दूसरी तरफ देश के 60 करोड किसानों द्वारा कड़ी मशक्कत और प्राकृतिक आपदों को झेलते हुए पैदा की गयी फसल का वाजिब मूल्य दिये जाने की चर्चा न होना बेहद अफसोसजनक है।’’

ज्ञात रहे कि देश में किसानों के बदतर हालातों को देखते हुए किसान मजदूर संगठन द्वारा गांव-गांव जाकर ’’कृषक जागरण पंचायतों’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरीके की पंचायत पूर्व में जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव लौदोना व कस्बा रबूपुरा में आयोजित की जा चुकी है। जूनियर हाई स्कूल फलैदा के प्रांगण में हुई किसानों की इस पंचायत में मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर सर्वत्र आक्रोश नजर आया। किसानों ने खुले कंठ से कहा कि ’’पूजीपतियों का हित साधने वाली यह सरकार देश के किसानों को बर्बादी के मुहाने तक ले जा रही है।’’ किसान मजदूर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री चन्द्रपाल सिंह नेता जी ने कहा कि ’’विगत 02 वर्ष में देश का किसान बर्बाद हो चुका है। अतः सभी किसान व मजदूर भाईयों को संगठित होकर किसान का हक मारने वाली सरकारों के खिलाफ एकत्र हो जाना चाहिए।’’ किसानों ने यह भी तय किया कि अगर समय रहते केन्द्र सरकार ने किसान के उत्पाद के वाजिब मूल्य की कोई व्यवस्था नही की तो सडकों पर उतरने के अलावा कोई चारा शेष नही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों के प्रति अपनाये जा रहे ढुलमुल रवैये पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया।

पंचायत की अध्यक्षता श्री किसन सिंह मुंशी जी ने की तथा संचालन किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह ने किया। पंचायत में मुख्य रूप से श्री अजयवीर सिंह, सतवीर सिंह, इन्दरपाल सिंह, किसन महाश्य जी, रवि प्रधान जी, राजपाल सिंह सोलंकी, चन्द्रपाल शर्मा, रोदाश सिंह गौड़, गंगा सिंह सोलंकी, अतर सिंह मुनीम जी, मुकेश सिंह, उदयवीर सिंह, हरपाल सिंह, विनोद, भोलू शर्मा, मुकेश सिंह, तेजवीर सिंह, बहादुर सिंह, जाकिर प्रधान, बिजेन्द्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, सुरेशचंद शर्मा व नानक सोलंकी आदि लोग शामिल रहे।

Press Release

No comments:

Post a Comment