Apr 26, 2016

टूजी...थ्रीजी ...दामादजी.... : वाड्रा की जांच का नारा 2019 तक के लिए मुल्तवी जी!

Akhilesh Pratap Singh : टूजी...थ्रीजी ...दामादजी के जुमले पर तालियां पीटने वालों ने डीएलएफ से बीजेपी को करोड़ों का चंदा मिलने की खबर आने पर वाड्रा की जांच का नारा 2019 तक के लिए मुल्तवी कर दिया है......इनमें से कुछ ने वाड्रा को जीजाजी कहने के बारे में मंथन शिविर आयोजित करने का फैसला किया है...

चीन की एक घुड़की पर उइगुर नेता का वीजा रद्द होने के बाद साबरमती के तट पर झूला झूलने वालों के लिए यह शर्त खत्म कर दी गई है कि पहले वे सीने का नाप दें, फिर झूला झूलें......


ईपीएफओ को ज्यादा कमाई होने के बाद भी लोगों को पीएफ पर ब्याज कम मिलेगा.....बचे हुए पैसे से हॉफ पैंट को फुल किया जाएगा......

और आखिरी खबर...जिसका किसी से कोई लेना-देना नहीं... जो लड़के बड़े कॉलेजों में फीस कम करने, पढ़ाई में सबको बराबरी के मौके मिलने और हर मुद्दे पर खुलकर बात करने की लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्हें जेएनयू ने दोषी पाया है.......गरीब लोग फीस वीस कम करने का रोना धोना करते रहते हैं...अपन तो काबिल लोग हैं, अपने बच्चों को पढ़ाएंगे ऊंचे वाले कॉलेज में.....बस्स इंक्रीमेंट और बोनस बढ़िया मिल जाए......

SEBI, IRDA, FSSAI जैसी संस्थाएं कमजोर निवेशकों, उपभोक्ताओं और छोटे कारोबारियों के हितों का ध्यान रखने का भ्रम बनाए रखने के लिए खड़ी की गई थीं.....यह भरम भी बड़ी कंपनियों को अखर रहा है और मोदी सरकार इन सबको सरकारी नियंत्रण में लेने की राह पर बढ़ रही है...कारोबार में सहूलियत बढ़ाने के नाम पर...ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ...यू नो.... मुहल्ले के लालाजी और आजकल नवा नवा हॉफ पैंट पहनकर सबेरे सबेरे खो खो खेलने वाले मिस्टर एक्सवाईजेड को अबकी बार ऐसी गुम चोट लगने वाली है कि कराह भी नहीं निकलेगी......

चाय साय सुड़पिए...ऑफिस के लिए तैयार हो जाइए.....ये सब तो होता रहता है...केजरीवाल को गरिया लीजिए.......मूड फ्रेश हो जाएगा....

अखिलेश प्रताप सिंह के एफबी वॉल से.

No comments:

Post a Comment