Jun 17, 2016

हिंदुस्तान अखबार खुद की पीठ थपथपाने के लिए झूठ क्यों छाप रहा?

मित्रों हिन्दुस्तान अखबार की ओर से हरिद्वार में छापी गई खबर का फर्जी असर.... देखिए प्रमाण...  हिंन्‍दुस्‍तान अखबार में यह समाचार पढ़कर अचरज हो रहा है...






गंगा में गाडि़यों की धुलाई से जा रहे पेट्रोल, डीजल, कैमीकल की ओर जब प्रशासन और हरिद्वार के संतों का ध्‍यान नहीं गया तो  गंगा प्रेमी राजकुमार अग्रवाल , सूनील कुमार, भाष्‍कर मिश्रा, कृष्‍णा अग्रवाल, तरूण कुमार, अ‍मित पाण्‍डे, सोनू वर्मा, रामेश्‍वर कुमार, दीपक कांडपाल, भूपेन्‍द्र मिश्रा, सोनू भाई, पार्थो डे, अनिल सडाना, आशु गोयल आदि ने प्रदूषण रोकने के लिये अपने साधनों और खर्च पर पीलर  लगा कर गंगा में जाने वाले वाहनों मार्ग बंद किया।

सारा खर्चा भी इन लोगों ने किया, मेहनत इन युवाओं ने की लेकिन हिन्‍दुस्‍तान अखबार कहता है कि उसके समाचार छापने पर सिंचाई विभाग ने पीलर लगाये। सच आपके सामने हैा  क्रेडिट तो हिन्‍दुस्‍तान स्‍वयं और सिंचाई विभाग को दे रहा है। जबकि सिंचाई विभाग ने न तो वहां फूटी कौड़ी खर्च की और न वहां कुछ देखने की जहमत उठाई। चित्र में ये युवा स्‍वयं काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इन युवाओं की सार्थक पहल को सेल्‍यूट..

हरिद्वार के पत्रकार त्रिलोक चन्द्र भट्ट की फेसबुक वॉल से।

No comments:

Post a Comment